top header advertisement
Home - उज्जैन << मिल बांचे अभियान से जिले के आनन्दक जुड़ेंगे, कलेक्टर ने बैठक ली

मिल बांचे अभियान से जिले के आनन्दक जुड़ेंगे, कलेक्टर ने बैठक ली


      उज्जैन । मध्य प्रदेश में शुरू किये गये मिल बांचे अभियान से जिले के आनन्दक भी जुड़ेंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के साथ आज बृहस्पति भवन में आनन्दकों की बैठक आयोजित हुई और उसमें निर्णय लिया गया कि जिले के सभी ग्रामीण अंचलों में जाकर 26 अगस्त को आनन्दक बच्चों को पढ़ायेंगे एवं उनसे अपने अनुभव साझा करेंगे। बैठक में आनन्दक श्री भारतसिंह बैस ने ऑनलाइन वेब साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवं घट्टिया तहसील के ग्राम चकरावदा के स्कूल को पढ़ाने के लिये चुना।

      बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि जिले में आनन्दक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उनका सहयोग मिल बांचे अभियान में भी मिले, इसके प्रयास होना चाहिये। उन्होंने आनन्दकों से आव्हान किया कि वे ऐसे स्कूलों को चुने जहां दूसरे लोग जाना न चाहते हों और उस स्कूल से जुड़कर स्कूल के शैक्षणिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी तो अपने कर्त्तव्यों के तहत स्कूलों से जुड़ते हैं, किन्तु समाज के ऐसे वर्ग को इस अभियान से जुड़ना है, जो सक्षम है एवं बच्चों को पढ़ाने में रूचि रखता हो। उन्होंने सेवा निवृत्त अधिकारी, बैंकर्स, छात्रों, समाजसेवियों, व्यापारियों से इस अभियान में जुड़ने का आव्हान किया।

      बैठक में सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू ने कहा कि बच्चों के बीच में जाकर जो आनन्द मिलता है, वह और कहीं नहीं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को पिछली बार रिसोर्स पर्सन बनाया गया था, उनकी सूची बनाई जाये तथा रजिस्टर्ड वॉलेंटियर्स का मार्गदर्शन भी करना होगा, कि उन्हें कब-कब स्कूल में जाना है। सेवा दल के श्री प्रकाश चित्तौड़ा ने कहा कि मिल बांचे अभियान से निजी स्कूलों को भी जोड़ना होगा। जिले का कोई भी स्कूल खाली न रहे, यह सुनिश्चित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ सेवा दल से जुड़े चार हजार वॉलेंटियर्स को भी इस अभियान से जोड़ना चाहिये। बैठक में श्री कुतुब फातेमी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में उच्च वर्ग के लोगों के बच्चों को पढ़ायेंगे, तभी इनका स्तर सुधरेगा। श्रीमती दुर्गा चौधरी ने कहा कि उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें।

      बैठक में कलेक्टर ने नेकी की दीवार, दिव्यांग विवाह के बाद उनके फॉलोअप एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की तथा आनन्दकों से आग्रह किया कि वे सभी कार्यों में हिस्सा लें। बैठक में श्री शमीम कुरैशी, श्री जावेद डिप्टी, श्री गोविंद खंडेलवाल, श्री केशरसिंह पटेल, श्रीमती करूणा जैन, श्रीमती सरोज अग्रवाल, सर्वश्री शिवप्रसाद शुक्ला, फिरोज खान, कैलाश माहेश्वरी, दुलीचन्द प्रजापत, राजीव तिवारी, महेन्द्र सोनी, राधेश्याम चौहान, आयुष जैन, दिलीप बरबोटा, काजी शमशुद्दीन, इकबाल उस्मानी, श्रीमती अर्चना शर्मा, रितेश यादव सहित गणमान्य आनन्दक मौजूद थे।

Leave a reply