औरंगाबाद निवासी जायसवाल परिवार ने महाकाल मंदिर को एक लाख रूपये नगद दान किये
उज्जैन । महाराष्ट्र प्रान्त के औरंगाबाद निवासी श्री महेन्द्र जायसवाल एवं उनके सुपुत्र श्री रिचिक जायसवाल ने भगवान महाकाल के दर्शन कर उन्होंने 50-50 हजार रूपये की नगद राशि महाकाल मंदिर के निःशुल्क अन्नक्षेत्र में दान की। दान राशि मंदिर के सहायक प्रशासक श्री सतीश व्यास को भेंट की। इस अवसर पर अन्नक्षेत्र के प्रभारी श्री मिलिन्द वैद्य उपस्थित थे। सहायक प्रशासक श्री व्यास ने मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दानदाताओं को भगवान महाकाल के आशिर्वादस्वरूप लड्डू प्रसाद पैकेट एवं दुपट्टा भेंट कर उनका सम्मान किया।