ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने पौधारोपण किया
उज्जैन । पर्यावरण को बनाये रखने में पौधारोपण कर उसकी देखभाल कर उसे पेड़ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। अपने जन्मदिन या किसी की पुण्य तिथि या और कोई अन्य महत्वपूर्ण अवसर पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए और अपने प्रमुख दिन पर प्रकृति को धन्यवाद देना चाहिए। हम प्रकृति से बहुत कुछ प्राप्त करते है, इसलिए हर इंसान को अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें बड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।
इस आशय की जानकारी मंगलनाथ रोड स्थित शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित वृक्षारोपण के कार्यक्रम में श्री प्रदीप जोशी ने व्यक्त किये। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद सुश्री विनीता शर्मा, एल्डरमेन श्री विवेक उद्गिर, श्री मोहन जायसवाल आदि ने नीम, शीशम आदि पौधों का रोपण किया। इसके पूर्व अतिथियों ने पौधों का विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.पी. चौरसिया, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।