राज्य मंत्री श्रीमती यादव ने किये भगवान महाकाल के दर्शन
उज्जैन । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजन-अर्चन पुजारी संजय शर्मा ने संपन्न करवाई। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड ने भगवान महाकाल के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद भेंट किया।