top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री डाबर एसडीएम घट्टिया नियुक्त, कलेक्टर ने किया कार्य विभाजन

श्री डाबर एसडीएम घट्टिया नियुक्त, कलेक्टर ने किया कार्य विभाजन


      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने नये सिरे से कार्य विभाजन आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश में संयुक्त कलेक्टर श्री जीएस डाबर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी घट्टिया नियुक्त किया है। इसी तरह नवागत अपर तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा को कलेक्टर कार्यालय में प्रतिलिपि, कम्प्यूटर टंकण, आवक-जावक, लायब्रेरी, स्टेशनरी, आरटीआई, जनसुनवाई, कर्मचारी कल्याण एवं समस्त आयोगों से सम्बन्धित शाखाओं का प्रभारी बनाया है।

      कलेक्टर द्वारा जारी किये गये कार्य विभाजन आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर को प्रधानमंत्री जन धन योजना, कौशल उन्नयन, श्रम विभाग, अन्त्यावसायी विभाग, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, जनअभियान परिषद सहित कुल 40 योजनाओं का प्रभारी बनाया गया है। अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे को उज्जैन, घट्टिया, नागदा महिदपुर तहसील के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के लिये प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा श्री कुर्रे नये कलेक्टर भवन निर्माण कार्य प्रभारी, स्टेण्डअप इण्डिया, डीएलसीसी, आर्बिट्रेटर, सक्षम प्राधिकारी नगर भूमि सीमा बनाये गये हैं। एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के अलावा जिला सत्कार अधिकारी, पेट्रोलियम तथा विस्फोटक अधिनियम, भारतीय नागरिकता अधिनियम, आर्म्स शाखा, केबल अधिनियम, चरित्र सत्यापन, लोक परिसर बेदखली अधिनियम,प्रभारी अधिकारी जेल, ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्यवाही करने, एसिड विक्रय एवं समस्त उपार्जन कार्यों के प्रभारी होंगे।

      परिवीक्षाधीन आईएएस श्री आशीष सागवान विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी जिला चिकित्सालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, आधार रजिस्ट्रेशन, ई-उपार्जन शाखा का काम देखेंगे। संयुक्त कलेक्टर श्री एसआर सोलंकी अतिरिक्त जिला सत्कार अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट की हैसियत से नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज, चिमनगंज मंडी एवं भैरवगढ़ के लिये कानून व्यवस्था से सम्बन्धित कार्य करेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री केके रावत, सिटी मजिस्ट्रेट की हैसियत से नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर क्षेत्रान्तर्गत माधव नगर, देवासगेट, जीआरपी, महिला थाना एवं अजाक थाना के लिये कानून व्यवस्था का कार्य देखेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास सिटी मजिस्ट्रेट की हैसियत से नगर पुलिस अधीक्षक नीलगंगा क्षेत्रान्तर्गत नीलगंगा एवं नानाखेड़ा के लिये कानून व्यवस्था का कार्य देखेंगे। इसी के साथ श्रीमती कनास को प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय, सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, मंडी निर्वाचन का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी को लोक सेवा प्रबंधन, शहरी विकास अभिकरण, ई-गवर्नेंस, समाधान ऑनलाइन, टीएल शाखा, मुख्यमंत्री की घोषणाएं आदि का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

      जारी आदेश के अनुसार श्री जगदीश गोमे अनुविभागीय अधिकारी महिदपुर, श्री अवधेश शर्मा अनुविभागीय अधिकारी बड़नगर, श्री शाश्वत मीना अनुविभागीय अधिकारी तराना, श्री रजनीश श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी नागदा, श्री क्षितिज शर्मा अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन, श्री गोपालसिंह वर्मा अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद बने रहेंगे। श्री भविष्यकुमार खोबरागड़े को प्रभारी अधिकारी उज्जैन पर्यटन संवर्द्धन, कॉलोनी सेल एवं सहायक सत्कार अधिकारी बनाया गया है।

Leave a reply