मनरेगा कार्यों का होगा सामाजिक अंकेक्षण
उज्जैन । उज्जैन जिले में अक्टूबर-2016 से मार्च-2017 के मध्य किये गये कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा। इस सम्बन्ध में शासन के निर्देश अनुसार ग्राम सामाजिक अनिमेटर का चयन किया गया है, जिनके द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाया जायेगा। यह सामाजिक अंकेक्षण जनपद पंचायत घट्टिया की समस्त 69 ग्राम पंचायतों में 16 अगस्त से 29 अगस्त के मध्य होगा। इस अवधि में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित की गई ग्राम संपरीक्षा समिति एवं ग्राम सामाजिक अनिमेटर के द्वारा भौतिक, मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन किया जायेगा। सामाजिक अंकेक्षण के उपरान्त सभी ग्राम पंचायतों में 5 सितम्बर से 20 सितम्बर तक कलेक्टर द्वारा जारी किये गये कैलेण्डर अनुसार विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु बीएसडब्ल्यू के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों एवं नेहरू युवा केन्द्र के विद्यार्थियों का क्षेत्रीय विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केन्द्र आदर्श नगर नागझिरी में चार दिवसीय प्रशिक्षण 26 जुलाई से 29 जुलाई तक हुआ। इसमें विद्यार्थियों को सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया समझाकर इसे पूरा करने की प्रक्रिया को बताया गया।