top header advertisement
Home - उज्जैन << बालश्री सम्मान-2016 में बाल भवन के बच्चों की भागीदारी

बालश्री सम्मान-2016 में बाल भवन के बच्चों की भागीदारी


 

      उज्जैन । ‘बालश्री सम्मान-2016’ के राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित बाल भवन उज्जैन के बच्चों को 29 व 30 जुलाई को भोपाल ले जाया गया। बच्चों ने सृजनात्मकता के चार क्षेत्र- सृजनात्मक प्रदर्शन, सृजनात्मक लेखन, सृजनात्मक कला एवं सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीकरण में अपनी क्रियात्मकता दिखाई।

      बाल भवन उज्जैन की सहायक संचालक श्रीमती अंजली खड़गी ने बताया कि डॉ.सिन्धु पानड़ीवाल एवं सुश्री अंजना चौहान के अनुरक्षण में बच्चों ने भोपाल जाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। नृत्य में कु.अनन्या गौड़, गायन में कु.दीर्घा मनोहर, हारमोनियम वादन में मा.ऋषिकेश यादव, अभिनय में मा.दिव्यांग मालवीय ने भागीदारी की। इसी प्रकार सृजनात्मक लेखन में मा.माधव मूंदड़ा (गद्य), मा.गौरांग नरयानी (कहानी), मा.देवांश चतुर्वेदी (नाटक तथा संवाद), कु.निधि नाडकर्णी (कविता), मा.सुरेश सुतार (कहानी) ने भाग लिया। सृजनात्मक कला में कु.पूर्वा आलेख (चित्रकला) ने तथा सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीकरण में मा.नवनीत माथुर ने भागीदारी की।

Leave a reply