‘ग्रीन गणेश अभियान’ अगस्त के पहले सप्ताह में होगा 5 संभागों में प्रशिक्षण
उज्जैन । प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाती हैं, वहीं मिट्टी से बनी प्रतिमाएं पानी में घुल जाती हैं तथा पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाती। शासन द्वारा मिट्टी की प्रतिमाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘ग्रीन गणेश’ अभियान चालू किया जा रहा है। ‘ग्रीन गणेश अभियान’ में अगस्त के पहले सप्ताह में उज्जैन, भोपाल जबलपुर इंदौर और रीवा संभागों में एप्को द्वारा मूर्तिकारों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक कार्यक्रम में 15 मास्टर ट्रेनर्स, 20 छात्र-छात्राएँ और दो मूर्तिकार भाग लेंगे। साथ ही स्थानीय मूर्तिकारों को आमंत्रित कर उन्हें मिट्टी की छोटे गणेश की प्रतिमा बनाकर विक्रय करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
‘एप्को’ के प्रबंध संचालक श्री अनुपम राजन ने बताया कि अभियान का तीसरा चरण 16 से 23 अगस्त 2017 के मध्य होगा। इसमें एप्को का दल प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स और मूर्तिकारों के साथ संभागीय मुख्यालयों पर जाकर दो दिवसीय ‘ग्रीन गणेश अभियान’ का आयोजन करेगा। इसमें विद्यार्थियों के लिये विद्यालयों और जन-सामान्य के लिये सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगेंगे। एप्को के शिविर में मिट्टी एवं प्राकृतिक रंगों से लोग गणेश प्रतिमाएँ बनाना सीखेंगे। प्रतिभागी प्रशिक्षण के दौरान बनाई गई मूर्ति को अपने साथ नि:शुल्क घर ले जा सकेंगे और गणेश उत्सव के दौरान स्थापित कर सकेंगे।
अभियान के प्रथम चरण में 10 जुलाई को भोपाल में 10 संभागीय मुख्यालयों से एनजीसी के मास्टर ट्रेनर्स तथा प्रमुख मूर्तिकारों का प्रशिक्षण किया गया था। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पीओपी तथा रासायनिक रंग वाली मूर्तियों के नदी, तालाब, झील आदि में विसर्जन से जल गुणवत्ता पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से अवगत कराते हुए उन्हें सामान्य मिट्टी, प्राकृतिक रंगों और छोटे आकार की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था।