हाथी पर तपस्वी, सैकड़ों समाजजनों ने की अनुमोदना
उज्जैन। 31 दिनों तक गरम जल के उपवास करने वाली तपस्वी प्रिया श्रीपाल रजावत के अनुमोदनार्थ बुधवार सुबह 9 बजे खाराकुआ स्थित जैन मंदिर से वरघोड़ा (जुलूस) निकला। घोड़े-बग्घी, बैंडबाजे, प्रभु का चांदी रथ, सजे धरे परिधानों में महिला-बालिका मंडल सहित सैकड़ों समाजजन जुलूस में शामिल हुए। तपस्वी प्रिया को हाथी पर बैठाकर जुलूस में भ्रमण कराया गया। भागसीपुरा, पटनीबाजार, छत्रीचैक, छोटा सराफा होते हुए जुलूस श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। आज गुरूवार सुबह 8.30 बजे 9 दिवसीय नवकार आराधना के समापन पर बड़ा उपाश्रय मंदिर से भव्य रथयात्रा निकलेगी। जुलूस में गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर म.सा., आचार्य नंदीवर्धनसागर म.सा., आचार्य हर्ष सागर सूरिजी म.सा., साध्वी मुक्तिदर्शना श्रीजी ने निश्रा प्रदान की। खाराकुआ पेढ़ी उपाश्रय में ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट, हीर विजयसूरिश्वर बड़ा उपाश्रय ट्रस्ट, जैन श्वेतांबर छोटे सात ओसवाल समाज, जैन सोशल ग्रुप सागर, मूर्ति पूजक युवक महासंघ नवरत्न परिवार सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व लोगों ने तपस्वी प्रिया का बहुमान किया। धर्मसभा की शुरूआत में नवरत्न महिला मंडल, मनोहर इंदु महिला मंडल व पूजा जैन ने अनुमोदना गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर गौतमचंद धींग, संजय जैन ज्वेलर्स, संजय जैन खलीवाला, रमणलाल जैन, मनोहरलाल जैन, प्रकाश नाहर, राजेश पटनी, कनकमल खाबिया, सुजानमल रजावत, रितेश खाबिया, सुशील जैन, शीतल चत्तर, राहुल सर्राफ, धीरज जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंत्री पारस जैन, विशाल राजौरिया, नवीन आर्य, रजत मेहता, राकेश बनवट विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन राहुल कटारिया ने किया व आभार लाभाथी परिवार के श्रीपाल राजावत ने माना।