top header advertisement
Home - उज्जैन << एनसीसी कैडेट्स ने पौधारोपण कर लिया उनके संरक्षण का संकल्प

एनसीसी कैडेट्स ने पौधारोपण कर लिया उनके संरक्षण का संकल्प


उज्जैन। 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी की शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इकाई के केडेट्स द्वारा जवाहर होस्टल परिसर में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कैप्टन डॉ. मोहन निमोले व सुबेदार सुखदेवसिंह के नेतृत्व में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में 10 म.प्र. बटालियन के मुख्य लिपिक एन.एस. तोमर, के.सी. जाट, राजेन्द्र शर्मा, मनोज वासनिक, किरण चैहान, पीआई स्टाफ बीएचएम कुलवीरसिंह, हवलदार जसपालसिंह, अमृतपाल सिंह एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा संपन्न किया गया।

Leave a reply