top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसमुदाय से चर्चा कर किया विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ

जनसमुदाय से चर्चा कर किया विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ


उज्जैन। 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ ग्राम पलसोड़ा में पं. सचिव चेतनसिंह रघुवंशी की विशेष उपस्थिति में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी द्वारा जनसमुदाय से चर्चा कर किया गया। एमआर मंसूरी के अनुसार स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य शिशु एवं बाल्यकालीन आहार संबंधी व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिए बहुस्तरीय साझेदारी से विभिन्न सामुदायिक वर्गों को सम्मिलित करते हुए नीतिगत रूपरेखा तैयार कर स्तनपान संबंधी सामुदायिक जागरूकता लाना है। स्तनपान की तीन मुख्य बातें हैं जो जनसमुदाय तक पहुंचना है। पहली जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के अंदर नवजात को स्तनपान कराएं। दूसरी 6 माह तक केवल स्तनपान के अतिरिक्त कोई अन्य आहार नहीं व कम से कम 2 वर्ष की उम्र तक स्तनपान जारी रखना है। कार्यक्रम की माॅनीटरिंग सीएमएचओ डाॅ. व्ही. के. गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शशि गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. के.सी. परमार, जिला मीडिया अधिकारी दिलीपसिंह सिरोहिया, बीएमओ डाॅ. प्रमोद, किरण मंडलोई, सुखदेव रावत, एमपीएस हमीद खान आदि द्वारा की गई। इस अवसर पर एएनएम शकुंतला बैरागी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलाबाई, नमिता पांचाल, गोविंद कुंवर, सुगंध बाई, आशा कार्यकर्ता मंजू पंवार, शांता परिहार आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply