जन्मदिन पर पौधा रौपकर उनकी सेवा करने का दिलाया संकल्प
उज्जैन। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बैठक बुधवार को अंकपात रोड़ स्थित गोपालधाम में संपन्न हुई। जिसमें पौधारोपण कर महिलाओं को स्वयं तथा परिजनों के जन्मदिवस पर एक पौधा रोपने का संकल्प दिलाया। वीरबाला कासलीवाल के अनुसार पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी सदस्याओं को पौधों को मित्र बनाकर सेवा करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष ज्योति चंडालिया, सचिव चंचल पटवा, संगठन सदस्य उर्मिला भंडारी, सरोज त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी, निशा त्रिपाठी, शीला व्यास, हेमलता मंडवाल, अर्चना पंड्या आदि उपस्थित थे।