top header advertisement
Home - उज्जैन << कावड़ यात्रियों को कराया जलपान

कावड़ यात्रियों को कराया जलपान


उज्जैन @ मां मनकामनेश्वरी भक्त मंडल द्वारा ओंकारेश्वर से महाकालेश्वर मंदिर तक निकाली गई कावड़ कलश यात्रा में शामिल यात्रियों का तोपखाना में मशाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी तथा वैकल्पिक चिकित्सक संघ सदस्यों द्वारा चाय, पोहा, जलेबी के जलपान कराकर स्वागत किया। इस अवसर पर डाॅ. अकिन खान, डाॅ. शकील अंसारी, सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, जीवनलाल रायकवार आदि मौजूद थे।

Leave a reply