बच्चों को सुनाई आजादी की कहानी
उज्जैन @ क्रांतिकारी स्मरण समिति द्वारा ‘सुनो कहानी आजादी की’ कार्यक्रम नीलगंगा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बुधवार प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्रांतिकारियों के चित्रों का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया।
क्रांतिकारी स्मरण समिति के संयोजक विक्रम चित्तौड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा व परिचय सचिव विजय अग्रवाल ने दिया। मुख्य वक्ता माया त्रिवेदी व पुष्पा चैरसिया ने क्रांतिकारियों पर अपने विचार रखे। संस्था अध्यक्ष अभय मराठे ने व्यवहारिक राष्ट्रवाद की परिकल्पना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालक एसएन शर्मा ने की। इस अवसर पर विद्यालय की श्वेता मल्होत्रा ने मंगल पांडे, शीनम अलवी ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर, खुशी जादौन ने कल्पना दत्त, पायल जसौदिया ने हेमू कालानी, ईशा सिसौदिया ने भगतसिंह, पायल शर्मा ने विक्रम बत्रा के संस्मरण सुनाए। इनके अलावा हिमांशु साल्वी, शुभम यादव, राज लोधी, अंजली वनेरा, आस्था लोट, काजल धाकड़ ने भी क्रांतिकारियों की कहानियां प्रस्तुत की। इस अवसर पर हुकुमचंद बल्दिया, दिलीप कटारिया आदि उपस्थित थे।