top header advertisement
Home - उज्जैन << एसपी से मिलकर कहा बढ़ते अपराधों पर लगाम कसें

एसपी से मिलकर कहा बढ़ते अपराधों पर लगाम कसें


उज्जैन @ नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर का मशाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा शहर में चेन स्नेचिंग, सायबर अपराध, हत्या आदि की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की। इस अवसर पर पार्षद मुजफ्फर हुसैन, अध्यक्ष अशरफ पठान, फारूक कुरैशी, हफीज कुरैशी, जीमल बाबा, डाॅ. शकील अंसारी, डाॅ. रिजवान खान, मन्ना खोकर, जावेद अंसारी, रामचरण मालवीय, पप्पू होटलवाले, शाकिर टायरवाले आदि मौजूद थे।

Leave a reply