अर्जेंटीना से आई त्रिदेवी मां द्वारा चलाये जा रहे तात्रि योगा शिविर का समापन
उज्जैन @ अर्जेंटीना से आई स्वामी नारदानंद की शिष्या स्वामी त्रिदेवी मां परमहंस तीर्थ द्वारा क्षिप्रा तट स्थित सिध्द आश्रम पर चलाये जा रहे तात्रि योगा शिविर का बुधवार को समापन हुआ। संयोजक गौरव आर्य के अनुसार त्रिदेवी मां ने 5 सदस्यीय टीम के साथ उज्जैन में रहकर तात्रि योगा सिखाया। समापन पर शिविर में हिस्सा लेने वालों को मां त्रिदेवी ने अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र वितरित किये।