सुहाग दशमी पर महिलाओं ने किया सामूहिक पूजन
उज्जैन। पट्टाधीश आचार्य प्रसन्नऋषि गुरुदेव के सानिध्य में बुधवार को सोभाग्य दशमी (सुहाग दशमी) के अवसर पर सुहाग दशमी व्रत की भव्य सामुहिक पूजन महिलाओ द्वारा की गई।
प्रज्ञा कलामंच अध्यक्ष विनीता कासलीवाल के अनुसार पूजन में महिलाएं एक जैसी लहरियां पहन कर पूजा में शामिल हुई तथा सुहाग की लंबी उम्र के लिए पूजा की तथा महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। पूजा सामग्री का लाभ तोशी सेठ की ओर से दी गई। पूजा में विनीता कासलीवाल, मोनिका सेठी, अंजू जैन, लता जैन, रंजना जैन, अर्चना कासलीवाल, ज्योति जैन, रजनी कासलीवाल, प्रियंका मोदी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर आचार्यश्री प्रसन्न ऋषि गुरुदेव ने सुहाग दशमी के उपलक्ष्य में अपने वक्तव्य में समाज को एक सूत्र प्रदान किया। आपने कहा कि जैनत्व की बागडोर बच्चो और युवाओ के हाथो में थमा दो जैन और जैनत्व दोनों सुरक्षित हो जायेंगे।