वल्र्ड ओरल हाईजीन डे पर स्कूलों में किया दंत परीक्षण
उज्जैन। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की उज्जैन शाखा द्वारा वल्र्ड ओरल हाईजीन डे मनाया। जिसमें कई स्कूलों में जाकर दंत परीक्षण किया गया और दांतों के रख रखाव की जानकारी दी गई। डाॅ. गोविंदसिंह के अनुसार इस अवसर पर डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. संजय जोशी, डॉ. अनुभा कटारिया, डॉ. अंकित बाबर, डॉ. अपुर्व धारीवाल, डॉ. नेहा बंसल आदि उपस्थित रहे।