top header advertisement
Home - उज्जैन << नगरीय निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी होंगे स्थाईकर्मी, 30 सितम्बर तक पूरी होगी प्रक्रिया

नगरीय निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी होंगे स्थाईकर्मी, 30 सितम्बर तक पूरी होगी प्रक्रिया


 

उज्जैन । नगरीय निकायों में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों/श्रमिकों को स्थायी नगरीय निकायों में स्वच्छता कार्य में सलंग्न दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित किए जाने की योजना का लाभ मिलेगा। नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों में दैनिक वेतन भोगी और श्रमिकों को विनयमित करने के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए नगरीय निकायों में अपर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जायेगी, जो नियमितीकरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी। सम्पूर्ण प्रक्रिया को 30 सितंबर तक किए जाने के निर्देश दिए गए है।

श्रीमती माया सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश  पर विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ तथा मध्यप्रदेश नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को नगरीय निकायों में स्वच्छता कार्य में संलग्न कर्मचारियों/दैनिक वेतन भोगियों, श्रमिकों के नियमितिकरण की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था।

Leave a reply