top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वाईन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम की दैनिक समीक्षा

स्वाईन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम की दैनिक समीक्षा


 

उज्जैन । प्रदेश में स्वाईन फ्लू, डेंगू, और चिकनगुनिया पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिये मंत्रालय भोपाल में मंगलवार से दैनिक समीक्षा शुरू हो गई है।

नगरीय प्रशासन विभाग को उचित संख्या में लार्वा सर्वे और विनिष्टीकरण टीम बनाने, आयुष विभाग को मलेरिया के उच्च जोखिम वाले जिलों में होम्योपैथी दवा वितरित करने और चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू उपचार, उपकरण और चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये हैं। इन विभागों की मुस्तैदी के चलते गत वर्ष स्वाईन फ्लू, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सका था।

प्रदेश में 01 से 31 जुलाई तक एच-1 एन-1 (स्वाईन फ्लू) के 49 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनमें से 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 03 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। वर्तमान में शासकीय अस्पतालों में 02 और निजी अस्पताल में 01 मरीज उपचाररत है। इस अवधि में 7 जिलों में डेंगू के 21 मरीज पाये गये थे। एक मरीज का उपचार जारी है। एक जनवरी से 31 जुलाई 2017 तक डेंगू से मृत्यु का कोई प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है। चिकनगुनिया में भी 01 जनवरी से 31 जुलाई 2017 तक मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल प्रदेश के अस्पतालों में चिकनगुनिया का कोई मरीज उपचाररत नहीं है।

Leave a reply