top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर का चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्रामों में उपचार के लिये भ्रमण करेगा

महाकाल मंदिर का चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्रामों में उपचार के लिये भ्रमण करेगा


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वरा संचालित निःशुल्क चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्रामों में पीडितों का उपचार के लिये 30 अगस्त तक भ्रमण करेगा। वाहन प्रतिदिन 11 बजे से अपरान्हः 3 बजे तक ग्रामों में निःशुल्क उपचार के लिए रहेगा। चलित चिकित्सा वाहन प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार को मंदिर में चिकित्सा सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगा। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक/एस.डी.एम. श्री क्षितिज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 3 अगस्त को ग्राम खरेट, जलवा, 4 अगस्त को ग्राम जस्साखेडी, 8 अगस्त को ग्राम रालामंडल, 9 अगस्त को ग्राम सूरज, 10 अगस्त को ग्राम आजमपुर एवं बडोदिया, 11 अगस्त को ग्राम निनोरा एवं कोकला खेडी, 15 अगस्त को लेकोडा, 16 अगस्त को ग्राम सयार खेडी तथा नहारिया, 17 अगस्त को देवन खेडी, 18 अगस्त को जामबुर एवं डोदिरा, 22 अगस्त को ग्राम सोडंग, 23 अगस्त को ग्राम रामवासा, 24 अगस्त को ग्राम खजूरिया रेहवारी, 25 अगस्त को ग्राम रामगढ़, 29 अगस्त को ग्राम सबलपुर तथा 30 अगस्त को ग्राम बादल खेड़ी में चलित चिकित्सा वाहन उपलब्ध रहेगा और पीडितों का निःशुल्क उपचार किया जावेगा।

Leave a reply