जगन्नाथपुरी के लिये यात्रा 31 अगस्त को
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन जिले के यात्री आगामी 31 अगस्त को जगन्नाथपुरी के लिये रवाना होंगे। इस यात्रा में जिले से 240 यात्री जायेंगे। इसके लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 10 अगस्त 2017 है।
जिन व्यक्तियों ने पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया है, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन अन्तिम तिथि तक सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत में जमा करवा सकते हैं। सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने पूर्व में आवेदन किया हो तथा यात्रा का लाभ नहीं लिया हो, वे सप्रमाण सादे कागज पर इस यात्रा में जाने की सहमति सम्बन्धित नगरीय या ग्रामीण निकाय में दें। उनके आवेदन को इस यात्रा हेतु मान्य किया जायेगा।