निर्माण कार्यों के लिये 20 लाख स्वीकृत
उज्जैन । जनभागीदारी योजना के अन्तर्गत तराना विकास खण्ड में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 20 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इनमें ग्राम अनखली में पुलिया निर्माण के लिये तथा ग्राम गुराड़िया गुर्जर में खेत के पास स्टापडेम निर्माण के लिये 10-10 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
यह स्वीकृति अपर कलेक्टर विकास द्वारा जनपद पंचायत तराना के प्रस्ताव पर जनभागीदारी (अनुसूचित जाति) योजना अन्तर्गत जारी की गई है।