स्वच्छता व GST पर सेमिनार
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रथम सत्र मे स्वच्छता व द्वितीय सत्र मे एकोनोमिकस विभाग के सह्योग से GST पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमे महाविद्यालय के प्राध्यापको व छात्र /छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई! सेमिनार में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डा. आर. के. नीमा, डा. अर्पण भारद्वाज व छात्रों ने PPT प्रस्तुति दी! कार्यक्रम का संचालन स्वयम्सेवक अब्मिकेश पांडेय व गौरव सिंह भदोरिया ने सन्चालन किया व अन्त में आभार डा. प्रदीप लाखरे (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना) ने माना! छात्रों मे दशरथ राठोर, सोनु मीणा, मेहरान जाफरी, शिवानी देवड़ा, अक्षय जाटव्, निलेश ,राजपाल ,swadesh व अन्य ने विशेष सह्योग प्रदान किया