वृक्षा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न
सरस्वती विद्या मंदिर शरद नगर मे विद्यालय के भैया/बहिनो द्वारा विद्यलाय परिसर मे पौधे लगाकर हरियाली उत्वस मानाया गया भैया/बहिनो विभिन्न प्रकार ओषधीय पौधे लगा कर पर्यावरण साफ एवं स्वच्छ रखने तथा वृक्षो मे महत्व एवं गुणो अपने अपने विचार प्रकट किए किस प्रकार वृक्षो का मानव जीवन मे उपयोगी हैं। कार्यक्रम मे संस्था प्रधानचार्य श्री संतोष जी यादव आचार्य रमेश गवली, कमल नागर विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुंए श्री संतोष जी यादव ने बताया कि हमे अपने जीवन मे कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए , वृक्षो के कारण ही हमारा पार्यावरण हरा भरा रहता है एवं हमें शु़द्ध वायु मिलती है।