top header advertisement
Home - उज्जैन << आवेदन के दिन ही मिलेगा "लर्निंग लायसेंस"

आवेदन के दिन ही मिलेगा "लर्निंग लायसेंस"


 

 गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का युवा वर्ग के हित में महत्वपूर्ण फैसला

उज्जैन । गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने युवा वर्ग के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए लर्निंग लायसेंस को एक ही दिवस में जारी करने के निर्देश दिए हैं। अब प्रशिक्षु वाहन चालक परिवहन कार्यालय में जिस दिन वाहन चालन के लिये लायसेंस का आवेदन देंगे, उसी दिनांक को उन्हें लर्निंग लायसेंस प्रदाय कर दिया जायेगा। अभी परिवहन कार्यालय द्वारा लर्निंग लायसेंस 7 दिवस में जारी किया जाता है। एक दिवस में लर्निंक लायसेंस जारी करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है।

परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि एक अगस्त, 2017 से सभी परिवहन कार्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि आवेदक द्वारा आवदेन दिये जाने की दिनांक को ही लर्निंग लायसेंस देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये।

इस संबंध में श्री सिंह ने प्रमुख सचिव, परिवहन एवं परिवहन आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a reply