‘मिल बांचे म.प्र.’ कार्यक्रम 26 अगस्त को, पंजीयन आरम्भ
उज्जैन जिले में 1621 वॉलेंटियर्स द्वारा पंजीयन कराया गया
उज्जैन । वर्ष 2017-18 हेतु ‘मिल बांचे’ कार्यक्रम के तहत पंजीयन प्रक्रिया प्रारम्भ है। जिले में अब तक 1621 नवीन वॉलेंटियर्स द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें पूर्व के पंजीकृत 762 वॉलेंटियर को मिलाकर जिले में 2383 वॉलेंटियर्स पंजीकृत हो गये हैं। पंजीकृत वॉलेंटियर्स में 654 ऐसे वॉलेंटियर्स हैं, जो एक से अधिक बार अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं।
उल्लेखनीय है कि मिल बांचे कार्यक्रम 26 अगस्त 2017 को आयोजित होगा। कार्यक्रम हेतु पंजीयन जारी है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों, वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की है कि वे अपना पंजीयन मिल बांचे कार्यक्रम हेतु करवाये तथा 26 अगस्त को स्वयं द्वारा चयनित शाला में जाकर छात्रों को पढ़ायें। चित्रकारी सिखायें, विज्ञान की रोचक जानकारी दे सकते हैं। इससे बच्चों को तो लाभ होगा ही पंजीयन का इस अभियान में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी आत्मिक संतोष मिलेगा। मिल बांचे म.प्र. कार्यक्रम पंजीयन हेतु http://schoolchalehum.mp.gov.in/fseh/schvolunteer.aspx पर क्लिक कर पंजीयन करवाया जा सकता है।