top header advertisement
Home - उज्जैन << नि:शक्त छात्रों के लिये छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 30 सितम्बर तक

नि:शक्त छात्रों के लिये छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 30 सितम्बर तक


 

      उज्जैन । महाविद्यालयों, विद्यालयों में अध्ययनरत नि:शक्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति के सभी प्रकरणों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन की जाना है। सभी ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा किया जायेगा। स्कूल अथवा कॉलेज अपने लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर लॉगइन कर वेरिफिकेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 30 सितम्बर एवं पोस्टमैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिये 31 अक्टूबर 2017 है।

      संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अपर संचालक उच्च शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयकों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त संस्था, स्कूल एवं कॉलेज के प्रधानाध्यापक को इस सम्बन्ध में निर्देशित करें कि ऑनलाइन किये गये आवेदनों के वेरिफिकेशन की काय्रवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाये। संस्थाओं से वेरिफिकेशन होने के उपरान्त ही जिला नोडल अधिकारी द्वारा आवेदन सत्यापित किये जायेंगे।

Leave a reply