56 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल परिसर के पुराना शिशु वार्ड में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा दिव्यांगों हेतु मेडिकल बोर्ड व युडीआईडी कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में 56 दिव्यांगों के पंजीयन कर 52 प्रमाण-पत्र बनाये गये एवं दिव्यांगों के युडीआईडी आवेदन प्राप्त किये गये। साथ ही युडीआईडी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र उज्जैन द्वारा कैम्प में आये दिव्यांगों को नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया गया। आगामी शुक्रवार को दिव्यांगों के लिये मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा।