शिप्रा नदी पुनर्जीवन एवं शुद्धिकरण के लिये उच्च स्तरीय केन्द्रीय समिति गठित
उज्जैन । शिप्रा नदी के पुनर्जीवन एवं शुद्धिकरण कार्य योजना तैयार करने के लिये एक उच्च स्तरीय अधिकारिक केन्द्रीय समिति गठित की गई है। भारत सरकार जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय नईदिल्ली के आदेश पर गठित यह समिति स्थानीय क्षेत्र में सघन भ्रमण एवं विचार-विमर्श कर अपने सुझाव भारत सरकार को प्रस्तुत करेगी।
जल संसाधन मण्डल उज्जैन के अधीक्षण यंत्री श्री एसडी श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय समिति के चेयरमेन यमुना बेसिन ऑर्गनाईजेशन सेन्ट्रल वाटर कमीशन नईदिल्ली के चीफ इंजीनियर होंगे। इसके सदस्यों में सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट उज्जैन सर्किल, एनआईएच रूड़की के प्रतिनिधि तथा सेन्ट्रल ग्राउण्ड वाटर बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर शामिल हैं। समिति के सदस्य सचिव नर्मदा बेसिन ऑर्गनाईजेशन सेन्ट्रल वाटर कमीशन भोपाल के डायरेक्टर (मॉनीटरिंग) बनाये गये हैं।