समाधान ऑनलाइन में प्रकरण आने पर घट्टिया जनपद के सीईओ को निलम्बित किया
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष घट्टिया जनपद के ग्राम कागदी कराड़िया की आवेदिका श्यामूबाई का प्रकरण प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रकरण में घट्टिया जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएल सोलंकी द्वारा विधवा पेंशन में समय पर कार्यवाही नहीं करने एवं शिकायत करने पर प्रकरण के निराकृत करने की गलत जानकारी देने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये गये। यही नहीं उक्त सीईओ पर लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत पांच हजार रूपये का जुर्माना भी किया गया है। उक्त कार्यवाही संभागायुक्त श्री एमबी ओझा द्वारा प्रकरण समाधान ऑनलाइन में आने पर की गई। इसी प्रकरण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम कागदी कराड़िया के ग्राम पंचायत सचिव अंबाराम राजौरिया को भी निलम्बित कर दिया है। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में भी ग्राम पंचायत कपेली जनपद तराना के सचिव को विधवा पेंशन देने में लापरवाही बरतने के कारण निलम्बित किया गया है। मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवास गृह योजना का लाभ देने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में उज्जैन एनआईसी कक्ष से संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, एडीजी श्री व्ही.मधुकुमार, अपर आयुक्त डॉ.अशोककुमार भार्गव, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त डॉ.विजयकुमार जे. एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के कुछ स्थानों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का भुगतान नहीं होने की शिकायत आई है। उन्होंने न केवल भुगतान तुरन्त कराने बल्कि दोषियों को दण्डित करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी ऐसे किसानों को जिनके यहां से मिट्टी के नमूने लिये गये हैं, एक माह के भीतर ‘सॉईल हेल्थ कार्ड’ वितरित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों को यथासंभव एल-1 स्तर पर ही निपटाने के निर्देश दिये हैं।
कर्ज माफी नहीं, किसानों को देंगे फसल का उचित मूल्य
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम किसानों को कर्ज माफी नहीं उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य दिलायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राय: मृदा स्वास्थ्य आदि की जानकारी के अभाव में किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता है, इसलिये प्रत्येक जिले में किसानों की संगोष्ठियां कर उन्हें उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दी जायेगी।
फसल बीमा के 1818 करोड़ आये
मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वर्ष 2016 के दावों की राशि 1818 करोड़ रूपये प्राप्त हो गई है। इसका वितरण शीघ्र ही किया जायेगा। सात हजार से अधिक किसानों को यह राशि प्राप्त होगी। औसत वितरण लगभग 25 हजार रूपये प्रति किसान होगा।
सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में उज्जैन संभाग के 3 अधिकारी प्रथम स्थान पर
समाधान ऑनलाइन में बताया गया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम पांच अधिकारियों में उज्जैन संभाग के तीन अधिकारी शामिल हैं। इनमें नागरिक आपूर्ति निगम उज्जैन की सुश्री माया दिनकर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नीमच के सहायक यंत्री श्री एलएन बोराना तथा मंडी सचिव देवास श्री जेके चौधरी शामिल हैं। उक्त् सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा बधाई दी गई।