top header advertisement
Home - उज्जैन << मंडी से हटाया अवैध अतिक्रमण

मंडी से हटाया अवैध अतिक्रमण


उज्जैन। कृषि उपज मंडी में अवैध रूप से संचालित होटलों एवं केंटिन पर मंगलवार को मंडी प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए हटाया गया। इन गुमटी संचालकों ने नवनिर्मित कैंटिन किराये पर ली थी बावजूद इसके अतिक्रमण कर गुमटियों में व्यवसाय कर रहे थे। 

मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला के निर्देश पर मंडी समिति द्वारा सख्ती से जे.सी.बी. से ऐसे अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। मंडी में गुमटियों में केंटिन होटल चल रहा था तथा जिनके द्वारा मंडी में नवनिर्मित होने वाले केंटिनों को लेने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई थी तथा अभी भी अवैध रूप से होटल व्यवसाय कर रहे थे को भी सख्ती के साथ हटाया गया ताकि मंडी सुव्यवस्थित हो सके तथा कृषकों को भी नवनिर्मित केंटिनों में साफ सुथरी व्यवस्थाओं के साथ भोजन-नाश्ता उपलब्ध हो सके। उज्जैन मंडी आदर्श मंडी स्थापित हो एवं साफ सफाई के साथ किसानों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके इस अभियान में मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, उपाध्यक्ष शेरू पटेल, संचालक गण विक्रम सिंह पटेल, कमल सिंह पटेल, शोभाराम मालवीय, कमल सिंह हिरावत, अशोक चैहान, मंडी अधिकारी सचिव राजेश गोयल, उपयंत्री गजेन्द्र मेहता, सहा.सचिव महेश शर्मा, मंडी निरीक्षक सुनील जारवाल, प्रवीण चैहान, सुरेन्द्र शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया

Leave a reply