एनसीसी कैडेट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश
उज्जैन। 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी के केडेट्स द्वारा स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली बटालियन मुख्यालय से प्रारंभ हुई। कैप्टन मोहन निमोले व सुबेदार सुखदेवसिंह के नेतृत्व में निकली रैली दशहरा मैदान होती हुई शा.कन्या महाविद््यालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर नायब सुबेदार मंजीतसिंह हवलदार, निर्मलसिंह, जोधासिंह, दरबारसिंह आदि उपस्थित थे।