top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन मंदिर में पौधे युक्त गमले किये भेंट

जैन मंदिर में पौधे युक्त गमले किये भेंट


उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा श्रेह सागर की ओर से प्रदेश में जारी हरियाली अभियान के तहत पौधे युक्त 20 गमले श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर खाराकुआ में भेंट किये। साथ ही पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।  पेढ़ी सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला, जवरीलाल दाता की विशेष उपस्थिति में सदस्यों ने सामूहिक स्नात्र पूजन और चेत्यवंदन किया। ग्रुप संस्थापक अध्य्ाक्ष संजय जैन, अभय जैन भैया, अध्य्ाक्ष राहुल कटारिया, उपाध्यक्ष मनीष गावड़ी, सचिव शीतल चत्तर, दिलीप गावड़ी, अभय दाता, पंकज सिरोलिया, अजय जैन खली सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a reply