top header advertisement
Home - उज्जैन << मासक्षमण तपस्वी का वरघोड़ा आज, समाजजन करेंगे अनुमोदना

मासक्षमण तपस्वी का वरघोड़ा आज, समाजजन करेंगे अनुमोदना


उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज में जारी चातुर्मासिक आराधना के अंतर्गत विभिन्न परिवारों में कठिन तपस्याएं चल रही हैं। खाराकुआ निवासी सौ. प्रिया श्रीपाल रजावत के 31 दिवसीय मासक्षमण तपस्या निमित्त बुधवार सुबह 8.30 बजे हीर विजय सूरिश्वर बड़ा उपाश्रय से भव्य वरघोड़ा निकलेगा। जिसमें तपस्वी हाथी पर बैठकर निकलेंगी और समाजजन उनकी अनुमोदना करेंगे। 

गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर म.सा., आचार्य नंदीवर्धनसागर म.सा., आचार्य हर्ष सागर सूरिजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रिया रजावत ने इस तप को पूर्ण किया है। श्वेतांबर जैन युवा संघ अध्यक्ष राहुल कटारिया के अनुसार वर्तमान चातुर्मासिक आराधना में यह पहली तपस्वी है जिनका तप पूर्ण हो रहा है। जुलूस भागसीपुरा, पटनीबाजार, छत्रीचैक, छोटा सराफा, नमकमंडी होते हुए श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी पर पहुंचकर धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगा। 31 दिनों तक केवल गरम जल ग्रहण कर तपस्या करने वाली तपस्वी का विभिन्न ट्रस्ट एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा बहुमान किया जाएगा। 

Leave a reply