top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा अजा मोर्चा कार्यकर्ता पचमढ़ी रवाना

भाजपा अजा मोर्चा कार्यकर्ता पचमढ़ी रवाना


उज्जैन @ भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा उज्जैन नगर इकाई के पदाधिकारी एवं प्रमुख नेतागणों की दो दिवसीय पचमढ़ी यात्रा (संकल्प यात्रा) को मंगलवार सुबह 6 बजे भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन से संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने पार्टी ध्वज दिखाकर रवाना किया।

       मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नगर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि इस पचमढ़ी यात्रा को संकल्प यात्रा का नाम दिया गया है। इस संकल्प यात्रा में 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के पहले दिन मंगलवार को पचमढ़ी के महादेव रोड़ स्थित एआरके रिसोर्ट में संकल्प बैठक आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्रीय विधायक ठाकुरलाल नागवंशी एवं स्थानीय संगठन मंत्री श्याम महाजन, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, मुकेश टटवाल, विक्रमसिंह गोंदिया, राजकुमार जटिया, जयप्रकाश जूनवाल, भगवानदास गिरी, सुमित्रा चैधरी ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। खोईवाल ने बताया कि इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश में चैथी बार भाजपा सरकार बनाने एवं शिवराजसिंह चैहान को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी पारित किया। यात्रा में पार्षद प्रेमलता बैंडवाल, सुनील बौरासी, बाबूलाल नरवले, मनोज मालवीय, प्रकाश गोमे, मनीष गिरी, पवन डायमा, सुरेन्द्र मेहर, बाबूलाल पंवार, महेन्द्र गोमे, लीला जूनवाल, धर्मेन्द्रसिंह भदौरिया, दीपक डोरवाल, सतीश परमार, अजय मकवाना, महेन्द्र लोदवाल, बसंत मरमट, दीपक अग्रवाल, कांतीलाल परमार आदि शामिल हुए। इसी क्रम में आज बुधवार को पचमढ़ी के विभिन्न पर्यटक स्थल जटाशंकर, पांडव गुफा, महादेव मंदिर, गुप्त महादेव मंदिर, हांडीफो, ग्रीनवेली, प्रियदर्शनी, कंपनी गार्डन, बायसन लाज, बीफोल, रीछगढ़, धूपगढ़ आदि अनेक स्थलों का भ्रमण किया जाकर आज 2 अगस्त की रात्रि में उज्जैन पहुंचेंगे। 

Leave a reply