मूंग की समर्थन मूल्य पर हुई 2 लाख 17 हजार 167 मीट्रिक टन खरीदी एक लाख से अधिक किसानों को किया गया भुगतान
उज्जैन । प्रदेश में किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द और अरहर की खरीदी
समर्थन मूल्य पर की जा रही है। समर्थन मूल्य पर 31 जुलाई तक मूंग की 2 लाख 17 हजार 167
मीट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है। मूंग खरीदी के एवज में एक लाख 2 हजार 872 किसानों को 506
करोड़ 61 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। समर्थन मूल्य पर उड़द की 39 हजार 271 मीट्रिक
टन खरीदी की गयी है। किसानों को खरीदी गयी उड़द के एवज में 26 करोड़ 51 लाख रुपये का
भुगतान किया गया है।
किसानों को उनकी उपज का भुगतान नियत समय में करवाया गया है। कृषि उपज मण्डी
परिसर में किसानों की सुविधा के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं।