गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एक इंच कम बारिश अभी तक सर्वाधिक वर्षा नागदा तहसील में हुई
उज्जैन । इस वर्ष की वर्षा मानसून सत्र में एक अगस्त की प्रात: तक की स्थिति
के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 26.7 मिमी वर्षा कम हुई है। अभी तक इस वर्षा सत्र में
जिले में औसत 455.8 मिमी वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 482.5 मिमी
वर्षा हुई थी। उज्जैन जिले की औसत वर्षा 906.2 मिमी है। इस वर्ष जिले की नागदा तहसील में
सर्वाधिक वर्षा 573 मिमी हुई है, जबकि सबसे कम वर्षा तराना तहसील में 368 मिमी हुई है। गत वर्ष
इसी अवधि में सर्वाधिक वर्षा उज्जैन जिले की तराना तहसील में 683 मिमी हुई थी और सबसे कम
बड़नगर तहसील में 312 मिमी रिकार्ड की गई थी।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक
अगस्त की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 438, घट्टिया में 442, खाचरौद में 531, बड़नगर में 419,
महिदपुर में 420 मिमी वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन में 471, घट्टिया में 530,
खाचरौद में 477, नागदा में 470, महिदपुर में 435 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।