मिस्टर ओलम्पिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में उज्जैन को प्रतिनिधित्व
उज्जैन। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिंग के तत्वावधान में इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा आगामी 13-15 अक्टूबर को मुम्बई में वल्र्ड की नंबर 1 चैम्पियनशिप का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उज्जैन को कमेंट्री, निर्णायक समिति एवं तकनीकी समिति में शामिल कर प्रतिनिधित्व दिया है।
बॉडी बिल्डिंग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इंटरनेशनल रेफरी प्रेमसिंह यादव ने आयोजन समिति की बैठक से लौटकर बताया कि भारत मे प्रथम बार मिस्टर ओलम्पिया का आयोजन मुम्बई में किया जा रहा है। 191 देशो के 500 से भी अधिक दमदार बॉडी बिल्डर एवं पदाधिकारी, निर्णायक सहभागिता करेंगे। फाईव स्टार होटल में आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एमपी के महासचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) को हिंदी में कमेंट्री एवं निर्णायक समिति में लिया गया है। पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह को तकनीकी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। बैठक की अध्यक्षता एशिया बॉडी बिल्डिंग संघ के महासचिव डॉ. संजय मोरे ने की। विशेष अतिथि विधायक चैनसुख संचेती एवं प्रायोजक मनीष गांधी थे।
सादर प्रकाशनार्थ