सिंध युवा फेडरेशन सदस्यों ने किया पारद शिवलिंग का पूजन अनुष्ठान
उज्जैन। श्री हाटकेश्वर विहार स्थित श्री हाटकेश्वर मंदिर (पारद शिवलिंग) में सिन्ध युथ फेडरेशन के सदस्यों ने पूजन-अभिषेक कर हवन कुंड में आहुतियां देकर शिव की आराधना की।
मीडिया प्रभारी संतोष कृष्णानी के अनुसार इस अवसर पर अध्यक्ष महेश परियानी, सचिव गोपाल बलवानी, नरेश धनवानी, अनिल आहूजा, धर्मेंद्र खूबचंदानी, हरीश टेकवाणी, गोपाल खयानी, हरीश देवनानी, जय डेमलानी, संजय आहूजा , लोकेश आडवाणी आदि उपस्थित हुए। पूजन पं. कमलेश ने संपन्न कराया।