डाॅ. अंसारी का किया सम्मान
उज्जैन। कोट मोहल्ला गली नं. 6 में बरसों से क्लीनिक संचालित कर जनसेवा कर रहे डाॅ. शकील अंसारी का संस्था मशाल एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा डाॅ. अंसारी का सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पार्षद मुजफ्फर हुसैन, युवा नेता मुर्जजा बड़वाहवाला, भय्यू भाई, मुजावर अंजू जाटवा, अध्यक्ष अशरफ पठान, हफीज कुरैशी, फारूक कुरैशी, फैजम भाई सहित समस्त सोसायटी सदस्य मौजूद थे। अशरफ पठान के अनुसार डाॅ. अंसारी ने जनसेवा हेतु द्वारा अपने दवाखाने अमान क्लीनिक दवाखाना का नवीनीकरण भी करवाया है।