top header advertisement
Home - उज्जैन << मंदबुद्धि, बहुविकलांगों के लिये ‘निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना’

मंदबुद्धि, बहुविकलांगों के लिये ‘निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना’


 

एक लाख रूपये तक प्रतिवर्ष नि:शुल्क उपचार सुविधा

      उज्जैन । भारत सरकार राष्ट्रीय न्यास द्वारा मंदबुद्धि, ऑटिज्म सेरेब्रल पल्सी या बहुविकलांग व्यक्तियों के लिये बीमा योजना संचालित की जा रही है। इस निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना में ऐसे व्यक्तियों को एक लाख रूपये प्रतिवर्ष तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा है। उपचार किसी भी अस्पताल में हो सकता है।

      योजना में आयु, जाति एवं आय का कोई बन्धन नहीं है। इसमें सभी आयु वर्ग के हितग्राहियों के लिये एकसमान अंशदान रहता है। बीमा से पूर्व किसी प्रकार की जांच की आवश्यकता नहीं होती है। निरामय बीमा योजना में नियमित चिकित्सा जांच का लाभ मिलता है। अस्पताल के सभी खर्चे वहन किये जाते हैं। इसके अलावा थैरेपी, शल्य चिकित्सा, दन्त चिकित्सा, वाहन खर्च बिना अस्पताल में भर्ती (ओपीडी) के खर्च का लाभ एक सीमा तक मिलता है।

इस योजना में मध्य प्रदेश राज्य नोडल एजेन्सी केन्द्र उज्जैन जिले के नागदा में स्थित ‘स्पेशल नीड एजुकेशन होम’ ‘स्नेह’ है, जो ‘नागदा जैनिथ सोशल वेलफेयर सोसायटी’ द्वारा संचालित है। इसका कार्यालय सूरज स्नेह भवन सामुदायिक भवन के पास श्रीराम कॉलोनी नागदा में है। इसका सम्पर्क नम्बर 07366-241565 तथा 9981479661, 9425195626, 9977075726 है। ईमेल snehnagda@gmail.com, www.snehnagda.org है। बीमा पंजीयन हेतु राष्ट्रीय न्यास की वेब साइट www.thenationaltrust.gov.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा राष्ट्रीय न्यास के नईदिल्ली कार्यालय के सम्पर्क नम्बर 011-43187878 एवं ईमेल contactus@thenationaltrust.in पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a reply