top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में आज से भव्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण

बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में आज से भव्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण



उज्जैन। विश्व कल्याण की भावना पीपलीनाका रोड स्थित अति प्राचीन सिद्ध
बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान महाराज के दरबार में 5 दिनों तक पार्थिव
शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया जाएगा।
पं. चंदन गुरू के अनुसार आज मंगलवार दोपहर 3 बजे से श्री सिध्देश्वर
महामंगलेश्वर महादेव के अभिषेक के पश्चात पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्य
प्रारंभ होगा जो शनिवार 5 अगस्त तक चलेगा। प्रतिदिन दोपहर ३ से ६ पार्थिव
शिवलिंग निर्माण का आयोजन होगा। बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति ने
इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध शहर की धर्मप्राण जनता से किया है।

Leave a reply