सांची दुग्ध संघ की फेट पध्दति से अच्छी क्वालिटी का दूध खरीदेंगे दूध विक्रेता
दुध विक्रेता संघ की बैठक में हुए प्रस्ताव पारित-गांव से दूध खरीदने का वर्ष 1 अक्टूबर से 30 सितंबर रहेगा
उज्जैन। दुध विक्रेता संघ की बैठक मोहन वासवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उज्जैन के अलावा देवास एवं नागदा के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि दूध गांव से खरीदने का वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू होकर 30 सितंबर रहेगा ताकि किसान मौसम (वर्षा) की स्थिति देखकर दुधारू जानवर दुग्ध उत्पादन के लिये खरीद सके। वहीं दूध सांची दुग्ध संघ की फेट पध्दति से अच्छी क्वालिटी का फेट एवं सीएलआर पध्दति से खरीदा जाएगा ताकि जनता को भी अच्छी से अच्छी क्वालिटी का दूध एवं दुग्ध उत्पाद विक्रय किये जाएंगे। दूध के खरीदी के रेट बढ़ने के कारण घी के भाव 500 रूपये प्रति किलो तय किये गये। जबकि सांची का घी 510 रूपये प्रति लीटर 910 ग्राम है जो कि किलो में 560 रूपये का होता है। देवास दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, कमल वाधवानी, दीपक नानवानी, नागदा दुध संघ के अध्यक्ष रमेश पाल, उज्जैन संघ की ओर से गोपाल यादव, दिलीप आहुजा, गगन जैन, राहुल सोलंकी, पवन यादव, सुमित आहुजा, भरत फुलवानी, रितेश खंडेलवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।