top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवाधाम में 26वें वर्षा मंगल महोत्सव का समापन, पौधारोपण, पुस्तक वितरण व गोसेवा हुई

सेवाधाम में 26वें वर्षा मंगल महोत्सव का समापन, पौधारोपण, पुस्तक वितरण व गोसेवा हुई


सेवा धर्म अति दुश्कर और कठिन कार्य है -संभागायुक्त श्री ओझा

उज्जैन । सेवा धर्म अति दुश्कर व कठिन कार्य है फिर भी इस अद्वितीय, अद्भूत, विषाल आश्रम का पूर्ण उत्साह से संचालन स्तुत्य कार्य है, सेवा कार्य और उसमें निरन्तर लगे रहना वास्तव में ईष्वर की सेवा करना है, ये उद्गार उज्जैन संभागायुक्त श्री एम.बी.ओझा ने सेवाधाम आश्रम में आयोजित 10 दिवसीय 26वें वर्षा मंगल महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। समारोह में संयुक्त आयुक्त राजस्व श्री प्रतीक सोनवलकर, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश चौरे, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के वरिष्ठ रंगकर्मी श्री हाफिज खान, वेद प्रबोधक श्री आचार्य रामनिवास आर्य गाजियाबाद, समाजसेविका श्रीमती जानकीदेवी बगड़िया दिल्ली आदि उपस्थित थे।

संस्था संस्थापक श्री सुधीरभाई गोयल ने स्वागत् उद्बोधन के साथ संस्था गतिविधियों से आगन्तुकों अवगत कराया। संस्था की और से श्री ओमप्रकाश बगड़िया, श्री राजीव तिवारी आदि द्वारा अतिथियों का सम्मान तिलक माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर श्री सोनवलकर ने प्रेरणास्पद गीत सुनाया। श्री चौरे ने कहा की मै इस तरह की अन्य संस्थाओं में भी गया हूं मगर जो उत्साह सेवाधाम में रहने वाले लोगों में दिखा वह यहाँ सेवाभावी कार्य से ही संभव है। संस्था के दिव्यांग सन्नी, भोली, सुमन और गोपाल ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यशालाओं में प्रसिद्ध शिल्पज्ञ श्री कृष्ण जोशी, इंदौर को चित्रकला, मूर्तिकला, श्रीमती प्रतिमा जोशी को संगीत व कु.दिव्या यादव द्वारा आश्रम के दिव्यांगो को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण देने हेतु अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया व हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।

इसके पुर्व समस्त आगन्तुकों ने आश्रम के समस्त प्रकल्पों का अवलोकन कर गोसेवा की व आश्रम परिसर में पौधे रोपे। कार्यक्रम में संस्था सहयोगी श्री मोहन लाल अग्रवाल, शिकोहाबाद ग्राम सरपंच श्री गोवर्धन सिंह, पूर्व सरपंच बहादूर सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीण स्कूली बच्चों को मालव वेलफेयर फाऊण्डेशन, इंदौर के सहयोग से कॉपियां वितरित की गई। आभार सेवाधाम समन्वयक गौरी गोयल ने माना।

Leave a reply