top header advertisement
Home - उज्जैन << आगामी सवारी व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर ने बैठक ली

आगामी सवारी व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर ने बैठक ली


 

उज्जैन । आगामी 7 एवं 14 अगस्त को निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की
सवारियों की व्यवस्थाओं के प्रबंध के लिये कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अपने आवास पर कार्यपालिक
मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों की सम्मिलित बैठक लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश दिये। बैठक में
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर सहित विभिन्न अपर कलेक्टर्स एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि सभी मजिस्ट्रेट निर्धारित स्थान पर ड्यूटी करेंगे एवं
अपने सहयोगी पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा
कि बैरिकेट्स मजबूती से लगाये जायें। पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने पुलिस अधिकारियों को
मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए कहा है कि वे कार्यक्रम स्थलों पर अनधिकृत व्यक्तियों का
प्रवेश रोकें।

ड्यूटी आदेश में आंशिक परिवर्तन

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने पूर्व में जारी किये गये ड्यूटी आदेश में आंशिक परिवर्तन करते हुए
कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सवारी प्रारम्भ होने से सवारी के समाप्त
होने तक के लिये विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी के लिये आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश के अनुसार
सभा मण्डप में एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, महाकाल मन्दिर
परिसर व चौकी तक शहनाई द्वार के समस्त इंतजाम नायब तहसीलदार सुश्री शिवानी श्रीवास्तव एवं
श्री शेखर चौधरी देखेंगे। महाकाल मन्दिर से गुदरी चौराहा कोट मोहल्ला क्षेत्र में तहसीलदार श्री संजय
शर्मा एवं थाना प्रभारी एमएस परमार की ड्यूटी लगाई गई है। महाकाल घाटी चौराहा पर सहायक
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा, गुदरी चौराहा से बम्बई धर्मशाला तक अपर तहसीलदार श्री
अनिरूद्ध मिश्रा एवं थाना प्रभारी श्री कुलवन्त जोशी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह पानदरिबा क्षेत्र
में नायब तहसीलदार सुश्री सुनीता साहनी, रामघाट ड्रॉपगेट पर नायब तहसीलदार श्री शेखर चौधरी एवं
थाना प्रभारी श्री विवेक गुप्ता को लगाया गया है। रामघाट एवं राणौजी की छत्री पर संयुक्त कलेक्टर
श्री केके रावत, तहसीलदार श्री सुदीप मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, उप पुलिस
अधीक्षक श्री एसपीएस राठौर की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह गणगौर दरवाजा कार्तिक चौक पर श्री एमएस बारस्कर, सत्यनारायण मन्दिर से
कमरी मार्ग तक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा, कमरी मार्ग से टंकी चौक तक श्री
बीएल खराड़ी, पुलिस की ओर से इन स्थानों पर थाना प्रभारी श्री राकेश नैन, उप निरीक्षक श्री पीसी
वर्मा, निरीक्षक यातायात श्री हेमसिंह वर्मा, थाना प्रभारी खाराकुआ श्री मनेन्द्र गौतम को लगाया गया
है। गोपाल मन्दिर पर यूडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे एवं उप पुलिस अधीक्षक
श्री एसपीएस राठौर को लगाया गया है। सवारी के आगे सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सतीश व्यास,
नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतीश समाधिया, सवारी के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर,
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री किरणकुमार शर्मा, तहसीलदार घट्टिया श्री राजाराम करजरे रहेंगे।
सवारी के पीछे सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान एवं बिरलाग्राम नागदा के थाना प्रभारी
श्री केके चौबे को लगाया गया है।

Leave a reply