लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से अब 153 सेवाएं ऑनलाइन प्रदाय
उज्जैन । म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत अभी तक 302 सेवायें अधिसूचित की गई है जिनमें से अब 153 सेवायें लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑन लाईन प्रदाय की जा रही है। mpedistrict portal से लोक सेवा गारंटी की 153 सेवायें प्रदाय की जा रही है। इन सेवाओं के लिये आवेदक लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इन सेवाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्र और लोक सेवा प्रबंधन विभाग की वेबसाईट mpedistrict.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।