top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा नदी में डूबने से युवक की मौत, लाश बाहर निकाली लेकिन नहीं हुई शिनाख्त

शिप्रा नदी में डूबने से युवक की मौत, लाश बाहर निकाली लेकिन नहीं हुई शिनाख्त


उज्जैन : सोमवार सुबह रामघाट पर शिप्रा नदी में एक युवक की लाश पाई गई। जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह शिप्रा नदी में एक युवक की लाश पानी में दिखाई दी। इसके बाद घाट पर मौजूद पुलिसकर्मी एवं नगर सैनिक ने लाश को बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। मृतक ने काले रंग का पेंट पहन रखा है। पेंट की जेब में कोई कागज अथवा ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली है जिससे मृतक की शिनाख्त हो पाये। बदन पर सिर्फ पेंट के पहने रहने से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत डूबने से हुई अथवा आत्महत्या से। फिलहाल महाकाल थाना पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।

Leave a reply