top header advertisement
Home - उज्जैन << एक अगस्त से प्रारंभ होगा विश्व स्तनपान सप्ताह, जिले में किये जायेंगे कई कार्यक्रम

एक अगस्त से प्रारंभ होगा विश्व स्तनपान सप्ताह, जिले में किये जायेंगे कई कार्यक्रम


 

      उज्जैन ।  सीएमएचओ द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होने वाले स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य शिशु एवं बाल्यकालीन आहार संबंधी व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिए बहुस्तरीय साझेदारी से विभिन्न सामुदायिक वर्गों को सम्मिलित करते हुए नीतिगत रूपरेखा तैयार कर स्तनपान संबंधी सामुदायिक जागरूकता लाना है। 

      स्तनपान की तीन प्रमुख बातें हैं, जो जनसमुदाय तक पहुंचाना जरूरी है। पहली जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर नवजात को स्तनपान कराना, दूसरी 6 माह तक केवल स्तनपान के अतिरिक्त कोई अन्य आहार नहीं देना और तीसरी 6 माह के उपरान्त स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी आहार व कम से कम 2 वर्ष की उम्र तक स्तनपान जारी रखना है।  यदि इस तरह का व्यवहार जन सामान्य द्वारा किया जाए तो शिशु मृत्युदर में 22 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है।  लगातार जनजागरूकता हेतु इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समुदाय के व्यवहार में अपेक्षा के अनुरूप बदलाव लाया जा सकता है। 

      इसके अतिरिक्त लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मध्यप्रदेश शासन द्वारा ‘माँ कार्यक्रम’ एक अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।  कार्यक्रम के दौरान जिला एवं विकासखण्ड पर एनआरसी में पदस्थ स्टाफ प्रसव पूर्व व प्रसवोत्तर तथा चिल्ड्रन वॉर्ड में भर्ती माताओं को स्तनपान के लाभ से अवगत कराएंगे।  ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाल कर जनजागृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 

Leave a reply