महाकाल की प्रत्येक सवारी के प्रारंभ होने से सवारी समाप्त होने तक कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात रहेंगे
कानून व्यवस्था के आदेश में आंशिक संशोधन
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास में प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी दूर-दराज से पहुंच रहे है। भीड प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने पूर्व में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नये सिरे से महाकाल की सवारी प्रारंभ होने से सवारी समाप्त होने तक ड्यूटी आदेश जारी किया है। नियुक्त किये गये कार्यपालिक दण्डाधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ तैनात रहेंगे। कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की 31 जुलाई सोमवार को प्रातः 10.15 बजे कलेक्टर बंगले पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे बैठक लेंगे।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे के ड्यूटी आदेश के तहत श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में श्री क्षितिज शर्मा, श्री दिलीप गरूड, श्री एस.पी. दीक्षित तथा पुलिस अधिकारी श्री सचिन शर्मा को तैनात रहेंगे। इसी प्रकार महाकाल मंदिर परिसर व चौकी तथा शहनाई द्वार क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री
शिवानी श्रीवास्तव और श्री शेखर चैधरी रहेंगे। इनके साथ पुलिस अधिकारी श्री सचिन शर्मा होंगे। कलेक्टर ने श्री शेखर चैधरी को सवारी निकलने के बाद रामघाट पर ड्रापगेट की व्यवस्था देखेंगे। तत्पश्चात श्री शेखर चैधरी पुनः सौंपे गये मूल कर्तव्य स्थल पर ड्यूटी देंगे।
महाकाल मंदिर से गुदरी चैराहा तक की व्यवस्था तहसीलदार श्री संजय शर्मा और पुलिस अधिकारी श्री एम.एस. परमार को तैनात किया गया है। महाकाल घाटी चैराहा पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा और पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त अधिकारी रहेंगे। गुदरी चैराहा से बंबई वालों की धर्मशाला तक अपर तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा और पुलिस अधिकारी श्री कुलवंत जोशी की ड्यूटी रहेगी। पान्दरीबा क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुश्री सुनीता साहनी और पुलिस अधिकारी एस.पी. द्वारा नियुक्त अधिकारी रहेंगे। रामघाट ड्रापगेट (मुंबई वालों की धर्मशाला) पर नायब तहसीलदार श्री शेखर चैधरी और पुलिस अधिकारी श्री विवके गुप्ता, रामघाट की ऊपरी गलियों के प्रभारी नायब तहसीलदार श्री मूलचंद जूनवाल एवं पुलिस अधिकारी एस.पी. द्वारा नियुक्त अधिकारी, रामघाट पर संयुक्त कलेक्टर श्री के.के. रावत और पुलिस अधिकारी श्री विनायक वर्मा तथा राणोजी की छत्री विशेष मार्ग पर तहसीलदार श्री सुदीप मीणा और उपपुलिस अधिक्षक श्री एस.पी.एस. राठौर को तैनात किया गया है। उक्त क्षेत्रों की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा रहेंगे।
इसी तरह बंबई वालों की धर्मशाला से सत्यनारायण मंदिर एवं गोपाल मंदिर से गुदरी चैराहा तक की व्यवस्था का जिम्मा नायब तहसीलदार श्री आलोक चैरे तथा पुलिस अधिकारी श्री राकेष नैन को सौंपा गया है। गणगौर दरवाजा एवं कार्तिक चैक क्षेत्र की जिम्मेदारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एस. बारस्कर और पुलिस अधिकारी श्री पी.सी. वर्मा, सत्यनारायण मंदिर से कमरी मार्ग तक की जिम्मेदारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा तथा पुलिस अधिकारी श्री हेमसिंह वर्मा, कमरी मार्ग से टंकी चैक तक की जिम्मेदारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बी.एल. खराडी और पुलिस अधिकारी श्री मुनेन्द्र गौतम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टंकी चैक से गोपाल मंदिर तक की कानून व्यवस्था एवं भीड प्रबंधन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री ओम प्रकाष बेडा तथा पुलिस अधिकारी श्री कुलवंत जोषी, गोपाल मंदिर की व्यवस्था के लिए यू.डी.ए. सी.ई.ओ. श्री अभिषेक दुबे और पुलिस अधिकारी श्री एस.पी.एस. राठौर रहेंगे। उक्त क्षेत्र के प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वसंत कुर्रे को बनाया गया है। सवारी के आगे सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सतीश व्यास और पुलिस अधिकारी श्री सतीश समाधिया, सवारी के साथ जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री संदीप जी.आर. तथा तहसीलदार श्री राजाराम करजरे के साथ पुलिस अधिकारी श्री किरण कुमार शर्मा रहेंगे। सवारी के पीछे अंतिम छोर पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चैहान तथा इनके साथ पुलिस अधिकारी श्री के.के. चैबे और आरक्षित में डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती मीना पाल के साथ एस.पी. द्वारा नियुक्त पुलिस अधिकारी रहेंगे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को निर्देश दिये है कि अगली सवारियों (क्रमश: 31 जुलाई, 7 एवं 14 अगस्त ) में अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी नाम पट्टीका एवं बाये हाथ पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का बेज अनिवार्य रूप से लगायें तथा अपने निर्धारित समय से 1 घण्टा पूर्व उपस्थित होकर मौके की वस्तु स्थिति से कलेक्टर को अवगत करायें। पूर्व में जारी प्रति सोमवार की भस्मार्ती की व्यवस्था का आदेश यथावत रहेगा। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी रहेंगे। इनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा रहेंगे।